Nitu Singh -Bureau Chief (Ambedkar Nagar)
दिनांक 14.9.2025 को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेन्शनर्स एसोसिएशन अम्बेडकरनगर की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्री सूर्य भान सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष श्री सूर्यभान सिंह ने पेंशनर्स की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों से आग्रह किया कि हम सबको एक जुटता बनाए रखना है, अधिक से अधिक पेंशनरों को संगठन का सदस्य बनाकर उनमें संगठन के प्रति जागरूकता पैदा करनी होगी, तभी हम कर्मचारी और पेंशनर्स विरोधी सरकारी नीतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपने राज्य सरकार के पास लम्बित आठवें वेतन आयोग, राशिकरण की कटौती अवधि आदि प्रकरणों की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। सदस्यों से अन्य पेंशनर्स को भी संगठन का सदस्य बनाने पर जोर दिया। बैठक में अन्य सदस्यों में मुख्य रूप से सर्वश्री जगन्नाथ यादव, हरि सहाय सिंह, राम नवल वर्मा, केशव कान्त यादव, आशा राम वर्मा,राजा राम, राम दयाल, राम चन्द्र गुप्ता, मुसई, सन्त राम यादव, शास्त्र कुमार त्रिपाठी, दयाराम, ओंकार वर्मा, पल्टू राम कनौजिया, कल्पनाथ, जगदंबा प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, राज नारायन टन्डन, लाल वंश, बलजोर प्रसाद, श्रीप्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, राम चेत, शिव मूर्ति सिंह, अजय कुमार सिंह, मोती लाल यादव, कुंवर अजय, राम जगत वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, राम अधार वर्मा, देवेन्द्र प्रताप वर्मा, दया राम वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Nitu Singh -Bureau Chief (Ambedkar Nagar)