कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद शुक्रवार को स्पाइसजेट के एक विमान (क्यू 400) का पहिया टूटकर नीचे गिर गया और विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा जिसमें कुल 75 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के क्यू400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पाया गया। विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से वहां उतर गया।’’

अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि क्षेत्रीय उड़ानों के लिए इस्तेमाल होने वाले बॉम्बार्डियर क्यू400 विमान में 75 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि विमान का एक पिछला पहिया गायब था।

एक अधिकारी ने बताया कि कांडला हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने स्पाइसजेट के पायलट को सूचित किया कि उड़ान भरने के बाद विमान का एक पहिया गिर गया था। इसके बादविमान (उड़ान संख्या एसजी 2906) के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सौभाग्य से विमान का ‘लैंडिंग गियर’ (पाहिया) वापस खिंच रहा था, जिसकी वजह से वह सुरक्षित रूप से उतर सका।’’ एयरलाइन का नाम लिए बिना, एमआईएएल ने कहा कि कांडला से आए एक विमान ने तकनीकी समस्या की सूचना के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की।

एमआईएएल ने एक बयान में कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर शुरू हो गया।’’ हाल के महीनों में स्पाइसजेट के विमानों में समस्याएं आने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं।

https://www.instagram.com/day_night_news_lucknow?igsh=Y2I2dTM5MDRxbmds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *