उत्तर प्रदेश के आगरा में Sensitization वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

SBI फ़ाउंडेशन एवं डॉ. रेड्डीज फ़ाउंडेशन ने एस.सी.पी.डब्ल्यू.डी. के साथ दिव्यांगजान संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें आगरा के लोकल एम्प्लॉयर और बड़ी कंपनियां ने प्रतिभाग किया इस वर्कशॉप में दिव्यांगजानो के लिए जो भी महत्वपूर्ण जानकारी और जो आगामी सुविधाएँ है उनको अवगत कराया कि किस प्रकार से दिव्यांगजानो की हायरिंग होती है या फिर उनकी इंटर्नशिप के दौरान पॉलिसी के क्या लाभ है वो सब उनको बताया गया। इस वर्कशॉप में जितने भी विभिन्न कंपनियाँ ने अपना प्रतिभाग किया।जैसे- V-Mart से राजीव, Gourav Footwear से अनुज, निवा इन्फोकॉम से संदीप, Delhivery से बरखा, वी के प्रॉपर्टी से दिनेश एवं अजय, हिताची से जितेन्द्र, लेंसकार्ट से चन्द्रकान्त कुल 37 कंपनियों ने प्रतिभाग किया कुल मिलाकर 45 लोग इस वर्कशॉप मे सम्मिलित हुए और डॉ. रेड्डीज फ़ाउंडेशन से टेक्निकल स्पेशलिस्ट अशोक कुमार, ड्यूटी मैनेजर कौशल कुशवाहा, एरिया हैड सुधांशु श्रीवास्तव, एरिया हैड अभिषेक उपाध्याय एवं अन्य स्टाफ़ भी मौजूद रहे।इस कार्यशाला का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक कंपनियां दिव्यांगजनों को रोजगार दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *