सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज आपदा पीड़ितों के साथ—चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
जम्मू-कश्मीर।



जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा—बाढ़ और भूस्खलन—के समय सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने सरकार के साथ मिलकर राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। समूह के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने राज्य के पीड़ित परिवारों के लिए मानवीय सहायता उपलब्ध कराई।
इस कठिन समय में सुपीरियर ग्रुप ने आगे आकर 600 से अधिक तिरपाल, 100 गद्दे और 100 किचन सेट ज़रूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराए। इस सहयोग से न केवल प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत मिली, बल्कि औद्योगिक जगत को भी प्रेरणा मिली कि वे समाज और सरकार के साथ खड़े होकर संकट की घड़ी में योगदान दें।
प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि “यह हमारी एक छोटी-सी पहल है। हमें विश्वास है कि इससे और भी उद्योगपति आगे आएंगे और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ मिलकर आपदा पीड़ितों की सेवा करेंगे।”
स्थानीय स्तर पर रोजगार और सेवा के नए अवसर
हाल ही में कठुआ ज़िले में सुपीरियर ग्रुप ने सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट स्थापित की है। इस यूनिट से राज्य में न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है, बल्कि आमजन की सेवा और आर्थिक मजबूती का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।
प्रशासन ने की सराहना
डीसी जम्मू और डीसी सांबा ने सुपीरियर ग्रुप के इस मानवीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “राज्य की अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी इससे सीख लेनी चाहिए कि असली उद्योगपति वही है जो मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहता है।”
समाज सेवा ही सर्वोच्च लक्ष्य
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा, “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव समाज की बेहतरी और विकास के लिए कार्यरत रहते हैं। सुपीरियर ग्रुप हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”
डॉ. मिश्रा ने आगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह कार्य केवल हमारा नहीं, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने इस पुनीत पहल में योगदान देने का अवसर दिया।”













































































































































































































































































































































































































