खेल से भी सुन्दर भविष्य का निर्माण संभव है – निदेशक

रिपोर्ट – दिलखुश कुमार सिंह
(राघोपुर, सुपौल )
ब्यूरो चिफ सुपौल-(नीरज कुमार )



खेलोगे धुपोगे बनोगे खराब, पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब l ये बातें वर्तमान समय में सिर्फ कथनी रह गईं है l अभी के दौर में भविष्य निर्माण हेतु खेल भी एक बेहतर विकल्प हैं l बच्चे जिस भी क्षेत्र में रूचि रखे निश्चित ही वह अपना उस क्षेत्र में सुन्दर भविष्य का निर्माण कर सकते है खेल से सर्फ़ शारिरिक एवं मानसिक विकास ही नहीं होती बल्कि इससे टीम वर्क, अनुशासन, एकाग्रता भी विकसित होता है l उक्त बातें राघोपुर प्रखंड अंतर्गत डी बी जी गुरुकुलम सह श्री क्लासेस में रास्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक मुकुंद अग्रवाल ने कही कार्यक्रम में बच्चों के बिच कई तरहों के खेल-कूद का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के निदेशक, क्रीड़ा भारती से प्रतिनिधित्व कर रहे मुकुल दास, विद्यालय के शिक्षक राजू झा, विकास कुमार, संजय कुमार, रत्नेश शर्मा, दिलखुश सिंह, नमिता देवी, पूनम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया मोके पर कबड्डी में बच्चों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें जूनियर और सीनियर टीम में क्रमसः महाराणा प्रताप एवं अंगद टीम ने बाजी मारी मौक़े पर श्री दास ने बच्चों के हौसला को अफजाही करते हुए हाँकि के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद्र के सम्मान में आयोजित होने वाले रास्ट्रीय खेल दिवस से बच्चों को रूबरू करवाया l इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *