बांदा :पुलिस कप्तान पलाश बंसल का अपराधियों पर बड़ा एक्शन

वाहनों में टप्पेबाजी व चोरी करने वाली चार महिलाएं अरेस्ट,
यात्रियों को बातों में उलझाकर महिला गैंग देती थी घटना को अंजाम,
पुलिस ने अन्तरजनपदीय महिला गैंग की चार मेंबरों को नवाब टैंक तिराहे से दबोचा,
गैंग बनाकर कई जनपदों में घटनाओं को देती थी अंजाम,
अभियुक्ताओ के कब्जे से पुलिस ने 48520 रुपए नगद किए बरामद,
कोतवाली नगर पुलिस ने माहिर गिरोह का किया भंडाफोड़,
एसपी की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियो में फैली दहशत ।।
सूर्य विक्रम सिंह ब्यूरो चीफ
डे नाईट न्यूज
बुन्देलखण्ड