ब्रेकिंग न्यूज़ | लंभुआ–अयोध्या मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही उजागर
Arif khan -Bureau Chief (Sultanpur)
लंभुआ से अयोध्या मार्ग पर दियारा गोमती नदी से करीब 300 मीटर दूर, दियारा बाज़ार के पास सड़क एक बार फिर बारिश में बह गई। यह समस्या हर साल की तरह इस वर्ष भी सामने आई है।
बीती रात हुई भारी बारिश के चलते दियारा से लंभुआ जाने वाली सड़क का एक हिस्सा टूटकर बह गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि इस समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं किया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने सदर विधायक जयसिंहपुर और एसडीएम जयसिंहपुर से संपर्क किया। बातचीत के बाद तत्काल मिट्टी डालकर सड़क को अस्थायी रूप से ठीक किया गया और एक मिनी पुलिया बनाने का आश्वासन दिया गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते मजबूत पुलिया और पक्की मरम्मत नहीं की गई, तो यह मार्ग हर वर्ष इसी तरह बाधित होता रहेगा।

