गोंडा : श्रद्धालुओं से भरी एसयूवी नहर में गिरी, 11 की मौत, नौ एक ही परिवार के
गोंडा के इटियाथोक में बारिश के बीच रविवार सुबह सीहागांव से पृथ्वीनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बोलेरो (एसयूवी) अनियंत्रित होकर बेलवा बहुता सरयू नहर में गिर गई। हादसे में दम घुटने से 11 लोगों की मौत हो गई। चालक व तीन सवार वाहन से कूदकर किसी तरह बचे। एक बच्ची अब भी लापता है। पुलिस के अनुसार, वाहन में चालक के साथ एक ही गांव के कुल 16 लोग सवार थे। हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की जान गई है।
गोंडा में हुए हादसे में रविवार सुबह 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, लेकिन किस्मत ने 14 वर्षीय रागिनी को बचा लिया। मंदिर जाने के लिए तैयार हुई रागिनी को यह कहकर समझा दिया गया कि आज तुम पापा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाओ। अगले सोमवार को पापा के साथ चली जाना। मायूस होकर रागिनी रोने लगी। परिजनों ने उसे किसी तरह समझाकर साथ न चलने से मना लिया। इससे उसकी जान बच गई।
हादसे में प्रहलाद गुप्ता के छोटे भाई राम करन गुप्ता का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पर राजस्व टीम की और से परिवार के जीवित व्यक्तियों का आधार कार्ड व बैंक पासबुक मांगा जा रहा था, लेकिन राम करन के परिवार में तो कोई जीवित ही नहीं बचा था।
भजन गाते हुए जलाभिषेक करने के लिए निकले 11 लोग देखते ही देखते काल के गाल में समा गए। वैसे उनकी जिंदगी बचाने के लिए हर किसी ने भरसक कोशिश की। किसी ने नहर में कूदकर उन्हें बचाने का प्रयास किया तो किसी ने अन्य उपाय किए। पानी के भीतर टूट रही सांसों की डोर को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाने के बाद भी युवाओं के चेहरे पर बेबसी दिखी। साजन व शिवम का कहना था कि बहुत कुछ किया लेकिन, बचा नहीं पाए।

