सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा चार हजार पौधरोपण अभियान का शुभारंभ

बरेली, उत्तर प्रदेश — सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाई सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बरेली यूनिट ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से चार हजार पौधरोपण के वृहद अभियान का शुभारंभ किया।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समूह के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व में लगाए गए सभी पौधों की निरंतर देखरेख एवं संरक्षण के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

इस वर्ष चार हजार पौधों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में प्लांट हेड श्री अमित महर्षि, श्री हिमांशु अग्रवाल, तकनीकी प्रमुख श्री चिराग शहजाद एवं एचआर प्रबंधक श्री दिनेश मिश्र द्वारा एक ही दिन में तीन हजार पौधों का रोपण सफलतापूर्वक किया गया।

इस अभियान में क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग एवं उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की और संस्था की इस पहल की सराहना की।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना में सक्रिय भागीदारी निभाती है। हाल ही में आयोजित निवेशक समिति बैठक में भी संस्था ने महत्वपूर्ण योगदान देकर प्रदेश में निवेश के वातावरण को प्रोत्साहित किया।

चाहे उत्कृष्ट उत्पाद हों, CSR गतिविधियाँ हों या रोजगार सृजन, सुपीरियर ग्रुप सदैव समाज के समग्र विकास हेतु कटिबद्ध रहा है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों एवं विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, हरित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *