अब जल्द ही लोगो सड़क की समस्या से मिलेगा छुटकारा

लखनऊ चिनहट, संगम नगर कॉलोनी हरिदासी खेड़ा मटियारी के लोग सड़क की समस्या को लेकर काफी परेशानियों का सामना कररहे हैं। लोगों से मिली जानकारी से मालूम हुआ की सड़क पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। सड़क मरम्मत के लिए आज समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक और भारतीय जनता पार्टी की नेता डाक्टर पूजा दुबे नायक कालोनी की समस्याओं से अवगत हुई। कालोनीवासियों द्वारा सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताई गयी।
डाक्टर पूजा दुबे ने कॉलोनी वासियों को आश्वस्त किया और इस सम्बन्ध में उन्होंने माननीय विधायक जी और महापौर श्री नीरज सिंह से बात करके समस्याओं के निदान पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार, श्री सुरेश कुमार, रविराय, जीतेन्द्र राय, मनोज कटिहार, तरुण यादव, वीरेंद्र सैनी और अश्विनी यादव, अंकुर गुप्ता एवं अनिल कुमार पांडेय जी के साथ समस्त कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
