विद्यार्थियों को संस्कृत के राजदूत के रूप में भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा का प्रचार-प्रसार पूरी दुनिया में करना चाहिए : लोक सभा अध्यक्ष

लोक सभा अध्यक्ष ने मेधावी विद्वानों को उपाधियाँ और स्वर्ण पदक प्रदान किए

लोक सभा अध्यक्ष ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट सभा को संबोधित किया

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज गौरवशाली संस्कृत भाषा के शाश्वत महत्व की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल हमारी प्राचीन परंपरा की भाषा नहींबल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैचारिक स्पष्टता का माध्यम भी है । उन्होंने कहा कि आज जब भारत योगआयुर्वेद और दर्शन के माध्यम से विश्व में सम्मान प्राप्त कर रहा हैऐसे समय में नई पीढ़ी को संस्कृत से जोड़ना आवश्यक है। श्री बिरला ने यह टिप्पणी आज जयपुर में जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में की।

श्री बिरला ने कहा कि ऐसे समय में जब विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालयों में संस्कृत पर शोध हो रहे हैंऐसे में भारत में भी इसे नवाचारतकनीक और डिजिटल युग से जोड़ना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा योग की वैज्ञानिक शिक्षा प्रदान किए जाने,  प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण करने और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की शुरूआत करने जैसी अग्रणी पहलों की सराहना की और इन्हें सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में दूरदर्शी कदम बताया।

विश्वविद्यालय की स्थापना के बारे में बात करते हुए श्री बिरला ने कहा कि परम पूज्य नारायणदास जी महाराज के ओजस्वी मार्गदर्शन में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रद्धेय श्री भैरों सिंह शेखावत जी ने इस संस्थान की परिकल्पना की थी। उन्होंने स्नातक विद्यार्थियों से संस्कृत के राजदूत की भूमिका निभाने तथा भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा का प्रचार-प्रसार पूरी दुनिया में करने  का आग्रह किया।

इस अवसर पर श्री बिरला ने विश्वविद्यालय के मेधावी विद्वानों को उपाधियां तथा स्वर्ण पदक प्रदान किए। स्वामी अवधेशानंद गिरि को ‘विद्या वाचस्पति’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। प्रतिष्ठित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह जयपुर में राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में सम्पन्न हुआ। राजस्थान के राज्यपालश्री हरिभाऊ बागड़े तथा राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्रीश्री मदन दिलावर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *