सुपीरियर ग्रुप के नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण जम्मू कश्मीर के माननीय उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी द्वारा आज किया।


सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण माननीय राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के करकमलों से संपन्न हुआ। इस उक्त अवसर पर सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति रही। आतिथ्य परिचय ग्रुप के सीएचआरओ डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया और कम्पनी के प्रगति और नीति नियमों के बारे में सीईओ आशीष शेट्टी ने बताया। मुख्य अतिथि ने कंपनी को धन्यवाद दिया और कहा “हम आपके पिता जी को जानते है वह एक बहुत ही सरल व्यक्तिव के व्यक्ति रहे और राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल सबको स्मरण है।” कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि औद्योगिक कमिश्नर विक्रमजीत सिंह, निदेशक फैक्ट्री अरुण मन्हास और कठुआ डिप्टी कमिश्नर राजेश मन्हास उपस्थित रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों ने एक स्वर में कंपनी की तारीफ किया और कहा कि सुपीरियर ग्रुप ने जिस तेजी से यहां निवेश किया और कम समय में अपनी इकाई को स्थापित किया यह अपने आप में मिशाल है। सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट करते हुए साझा किया की सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यात्रा सन १९८९ से प्रारंभ होकर निरंतर तेज गति से देश की अर्थव्यवस्था में अपना सम्पूर्ण योगदान दे रही है, आज हम जम्मू की पावन भूमि पर नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जोड़ रहे है और इस इकाई के निर्माण लागत पचासी करोड़ रुपए अनुमानित है और इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तकरीबन दो सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सिर्फ एक नए उद्योग की शुरुआत नहीं है, बल्कि हमारे समूह की एक नई यात्रा, एक नया जुड़ाव और एक नई उम्मीद का आग़ाज़ है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ ने पिछले कुछ वर्षों में तेज़ गति से विकास किया है और आज भारतवर्ष में छह इकाईयां पांच राज्यों में संचालित हो रही हैं — हम सदैव ग्राहकों के हित में और उनको सर्विस की भावना से कार्य करते है लाभ अर्जन हमारे लिए सेकेंडरी है। इसी का फलस्वरूप हमारे उत्पाद प्रत्येक कसौटी पर खरे उतरते है और ग्राहकों के बीच में लोकप्रिय है। यह सफलता संयुक्त मेहनत, प्रतिबद्धता और टीम भावना का परिणाम है। हम सिर्फ कारोबार नहीं कर रहे — हम एक विश्वास खड़ा कर रहे हैं, एक सपना साकार कर रहे हैं — जिसमें उद्योग, पर्यावरण और समाज साथ-साथ आगे बढ़ें। इसके साथ ही उन्होंने सभी से आहवान किया की आइए, इस नई शुरुआत के साथ हम एक नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें।हमारा उद्देश्य सिर्फ विस्तार नहीं है — हमारा उद्देश्य है गुणवत्ता, विश्वास और भविष्य निर्माण है। वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार जताया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने माननीय उप राज्यपाल को ग्रुप के बारे में विस्तार से साझा किया।उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष तकनीकी,संजय सेठ, सीएफओ सुबोध वर्मा , एचआर मैनेजर एहसान चौधरी, एचआर ऑफिसर साक्षी वैश्य, सुरक्षा अधिकारी माधव के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *