पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक बनेगी एलिवेटेड रोड, 8 से 10 किमी लंबी होगी रोड

लखनऊ में अयोध्या रोड पर ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड 8 से 10 किमी लंबी होगी। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने दो माह का समय और दिया है। तब तक इसका डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।
लखनऊ में अयोध्या रोड पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। पॉलिटेक्निक चौराहे से इंदिरा नहर तक एलिवेटेड रोड बनेगी। एलडीए ने फिजिबिलिटी सर्वे पूरा कर लिया है। रूट पर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। निर्माण से पहले कब्जे ध्वस्त करवाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, एलडीए अगले दो महीने में निर्धारित रूट पर सभी पॉइंट चिह्नित कर पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा।
एनएचएआई ने अयोध्या रोड का इंदिरा नहर तक का हिस्सा रखरखाव के लिए लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया है। ऐसे में एलिवेटेड रोड बनाने का जिम्मा सेतु निगम को सौंपने की तैयारी है। अयोध्या रोड के मास्टर प्लान के मुताबिक, पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर तक सड़क की चौड़ाई करीब 40 मीटर है। इसके आगे कुछ जगह सड़क 60 से 70 मीटर चौड़ी है। अनौरा कला गांव के आसपास सड़क की चौड़ाई करीब 100 मीटर बताई गई है। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कई पॉइंट पर भी अतिक्रमण हो चुका है।