उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं समिति ने भीटी रावत निवासी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव को संत कबीर नगर जनपद का संयोजक नियुक्त किया है। राजेश कुमार यादव वर्तमान में संत कबीर कमाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त है। इनके द्वारा बच्चों की शिक्षा एवं खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। आज यह विद्यालय पूरे जनपद में सभी शिक्षकों के सहयोग से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु प्रसिद्ध है। राजेश कुमार यादव को पूर्व में डॉक्टरेट की मानक उपाधि भी मिली है और इनके द्वारा सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया जाता रहा हैं। वर्तमान में यह गीडा सेक्टर २३ में रहते है। इनके दो बच्चे है, बेटा मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय से केमिकल इंजिनियरिंग कर रहा है। राजेश कुमार यादव के पिता जी भी शिक्षक रहे है और अपने पिता से ही राजेश जी ने ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा,एवं सत्यनिष्ठा पर सदैव चलने का हुनर सिखा है। डॉ राजेश कुमार यादव ने सभी गणमान्य लोगों के प्रति आभार जताया और कहा कि इस नए दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभायेगे।

