
LDA के फर्जी प्लॉट बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में LDA की कीमती प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात तैयार कर लोगों को बेचने वाले गैंग को UPSTF ने किया गिरफ्तार!!
STF ने गैंग सरगना सचिन सिंह उर्फ अमर सिंह समेत गैंग के 6 लोगों को किया गिरफ्तार!!
STF के द्वारा गिरफ्तार गैंग के पास से LDA की 23 प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज भी हुए बरामद!!
खाली पड़े प्लॉट के मालिक की जानकारी जुटाकर असली मालिक का फर्जी आधार कार्ड अपने करीबी के नाम पर बनवाकर बेच देते थे प्रॉपर्टी!!
अब तक LDA की 100 से अधिक प्रॉपर्टी बेचने का अंदेशा!!
STF ने पूछताछ के बाद 45 प्लॉट बेचने का ब्यौरा जुटाया!!
लखनऊ के गोमती नगर,विभूतिखंड,चिनहट, वजीरगंज में दर्ज है गैंग पर 10 मुकदमे!!
UPSTF ने गोमती नगर लखनऊ से किया गिरफ्तार!!