
गाजीपुर: दोहरे हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल
गाजीपुर।खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में 21 मार्च को हुए दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा है।घायल अभियुक्त अंकित सोनकर पुत्र पिंटू उम्र 20,दूसरा मेराज पुत्र कासिम उम्र 22 उचौरी के ही रहने वाले थे।घायल अभियुक्तों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
पुलिस के साथ एक ही बाइक पर तीन बदमाशों की मुठभेड़ पटना गांव के पास हुई जहां पुलिस से घिरा देख पुलिस पर देशी तमंचे से बदमाशों ने फायर कर दिया, जिसपर पुलिस ने सेल्फडिफेंस में गोली चलाई जो बदमाशों को पैर में गोली लगी जब कि एक बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में खानपुर थाना प्रभारी,सैदपुर प्रभारी निरीक्षक के साथ स्वाट/सर्विलांस टीम शामिल थी।
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Share via Email Print