उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों विमान यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अमौसी एयरपोर्ट पर होने वाले काम के कारण सुबह 10 से शाम 6 बजे तक विमानों का संचालन नहीं हो रहा है। इससे यात्रियों को होने वाली दिक्कत को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिन में संचालन का समय कम से कम दो घंटे बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन पशोपेश की स्थिति में है। दरअसल दिन में संचालन का समय बढ़ाए जाने से काम की रफ्तार प्रभावित हो सकती है।
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना कि अगर उड़ानों की समय अवधि बढ़ती है तो लक्ष्य के मुताबिक 15 जुलाई तक काम पूरा नहीं हो पाएगा। इस अवधि को और बढ़ानी पड़ सकती है। इसे लेकर मंगलवार को एयरपोर्ट प्रशासन और सिविल एविएशन के अफसरों की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए सुबह 10 से शाम 6 बजे विमानों के संचालन पर लगी रोक में दो घंटे की कटौती करने पर काम पूरा होने में ज्यादा समय लग सकता है।
रोज दो से तीन घंटे कटौती करने पर काम पूरा करने में करीब एक से डेढ़ माह और लग जाएंगे। वहीं जुलाई के बाद बारिश शुरू हो जाएगी और काम के साथ ही विमानों के संचालन में दिक्कत आएगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी संभावित परेशानियों को सामने रखा है। एयरपोर्ट पर टर्मिनल टी-थ्री के निर्माण के बाद अब रन-वे के समानांतर टैक्सी-वे बनाया जा रहा है। रनवे की सतह का भी काम हो रहा है। साथ ही, एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) को हेलोजन से एलईडी में अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक विमानों के संचालन पर रोक लगी है। इस बीच सीएम ने दिन में संचालन की अवधि पर लगी रोक कम से कम दो घंटे कम करने के निर्देश दे दिए हैं।

अमौसी एयरपोर्ट का संचालन अडानी ग्रुप के पास है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि सीएम के निर्देशानुसार संचालन को लेकर मंथन चल रहा है। फिलहाल निर्णय नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *