सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में जैनब सिद्दीकी, फैथ ऑफ इंडिया, अलाएद्दीन पाशा, इशराक आजमी, तरन्नूम बानो, सूफियान अंसारी AIMIM, RG व्यूवर IND, फरहान, जगीरा, मेंहदी लश्कर और मो. हमजा खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही INSPIRETRAIL, जीशान अहमद सैफी, मेराज अहमद, आजम खान, प्रिंस आहिल, निदा, संजू सिंह के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है।

इन सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 221, 353(2), 61(2), 352 और 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही लखनऊ पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे भ्रामक सूचनाएं और अफवाहें फैलाने से बचें। ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीते शनिवार को महानगर इलाके में निशातगंज चौराहे के पास नूर अहमद नाम का ई-रिक्शा चालक सवारियों का इंतजार कर रहा था, तभी चौकी में तैनात सिपाही जगपाल मौके पर आ गया और ई-रिक्शा को वहां से हटाने लगा था। ई-रिक्शा चालक ने सिपाही जगपाल पर डंडे से पीटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बेरहमी से पिटाई होने के चलते ई-रिक्शा चालक बेसुध होकर गिर गया था। आनन-फानन में घायल नूर अहमद को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने जमकर हंगामा किया था। इस मामले में सिपाही जगपाल को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *