

03/03/2025 क़ो समय 14:30 फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को कॉलर ( 6386201613) द्वारा बताया गया कि पंडित खेड़ा कृष्णा नगर में घर में आग लग गई है कोई फसा नहीं है। सूचना प्राप्त होते तत्काल श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय लखनऊ के निर्देशन में एफएस सरोजनी नगर से यूनिट इंचार्ज गाड़ी नंबर 8717 मय यूनिट के सहित तत्काल घटनास्थल हेतु प्रस्थान हुए,तथा एफएस आलमबाग से भी एक फायर टेंडर मय यूनिट के सहित रवाना हुए ,फायर सर्विस यूनिट ने घटना रथल पहुंच कर देखा कि आग कमरे में रखें टेबल फैन व पास में रखा सामान जलकर बुझ गया था, कमरे में हीट व धुँआ था, यूनिट ने खिड़की दरवाजा खोला और बचे हुए आग क़ो पानी डालकर बुझाया। और एफएस आलमबाग कि गाड़ी क़ो रास्ते से वापस कराया गया।उक्त घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
मकान मालिक -पंकज नारायण s/o दीप नारायण
पता- प्लाट – 119 पंडित खेड़ा कृष्णनगर







































































































































































































































































































































































































