अपने चेहरे को और भी खूबसूरत दिखने के लिए हम सभी स्किन केयर और मेकअप का सहारा लेते हैं। लेकिन फिर भी आखिर में चेहरा फटा-फटा और भद्दा दिखने लगता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप मेकअप तो कर रहे हैं लेकिन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं।

जी हां, मेकअप करने का भी सही तरीका होता है और पहले किस हिस्से पर करना है ये भी तय होता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में मेकअप करने का सही तरीका बताने वाले है, ताकि आपका लुक फ्लोलेस दिखे।

स्किन केयर के तौर पर सीरम, मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और प्राइमर लगाने के बाद आपको अपना मेकअप बेस तैयार करना है। इसके लिए आप फाउंडेशन, कंसीलर, पाउडर और ब्लश को स्टेप टू स्टेप लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि दूसरे स्टेप तक जाने से पहले, पहले वाले प्रोडक्ट को अच्छे से ब्लैंड होने दें।
फेस के बाद आई मेकअप की बारी आती है, जिसमें पहले आंखों के नीचे कंसीलर लगाना होता है। उसके बाद आईशैडो, आई लाइनर और फिर आखिर में मस्कारा लगाकर आंखों को खूबसूरत बनाया जाता है। आप इन स्टेप्स को मेकअप करते समय ध्यान में रखें।
इसके बाद लिप लाइनर से होंठों की शेप को उभारें और फिर आखिर में लिपस्टिक से होंठों को रंग दें। ये सारे स्टेप फॉलो करने के बाद जब आप खुद को शीशे में देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे पार्लर से आई हों।

ARTI PAL
MAKEUP STUDIO & Academy
1/273, Viram Khand, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
Mob: 9936090082

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *