
Report By Pawan Kumar Yadav
लखनऊ के सरोजनी नगर के नादरगंज स्थित महेश फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लग गई।
देखते ही देखते पूरे स्टोर रूम से आग का गुबार निकलने लगा। आग की लपट देख अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कुर्मी साथ दमकल की मदद से 6 घंटे से आग बुझाने में जुटे हैं।
आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एफएसओ सरोजनी नगर सुमित प्रताप सिंह हो दमकल के साथ पहुंच गए।
आग की भयावहता देख एफएसओ आलमबाग हजरतगंज फायर स्टेशन से चार दमकल और बुला ली।
एफएसओ फैक्ट्री के स्टोर रूम में आग लगी है।स्टोर रूम में लकड़ी व पॉलिथीन अधिक मात्रा में होने से आग तेजी से फैली आग बुझाने जा रही है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।