Report By Vikas Patel

लखनऊ के ट्रामा सेंटर से बच्चे के लापता होने से परिवार में मचा था हड़कंप!!
लखनऊ ट्रामा सेंटर में बच्चे के पिता है भर्ती रोती बिलखती मां ने पुलिस को दी थी सूचना!!
SHO चौक नागेश उपाध्याय ने बच्चे की तलाश में लगाई गई थी पुलिस टीम!!
पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द!!
बच्चे को सकुशल पाकर मां व परिजनों ने पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया!!