PANKAJ TIWARI -Bureau Report
एन्टी भू माफिया अभियान में ज़िला प्रशासन की कार्यवाही
05 करोड़ 33 लाख 23 हजार 5 सौ मूल्य की 4.4145 हेक्टेयर भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त
लखनऊ।
जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज
मोहनलालगंज तहसील, तहसील सरोजनीनगर, तहसील मलिहाबाद, तहसील बीकेटी व तहसील सदर की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।
उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम कल्ली पश्चिम में ऊसर के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 3.749हे0 और बाजार मूल्य 4 करोड़ 55 लाख 28 हजार है पर से अवैध कब्जा हटाया गया।
इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम गोखौरा के चकमार्ग भूमि जिसका रकबा 0.0845हे पर से जिसका बाजार मूल्य 4 लाख 22 हजार 5 सौ है पर किये गए अतिक्रमण को हटवाते हुए अवमुक्त कराया गया।
तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पूरनपुर में भूमि रकबा 0.0890हे जिसका बाजार मूल्य 4 लाख 45 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।
तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरा मऊ की बंजर में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.379 हे0 जिसका बाजार मूल्य 45 लाख 48 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।
तहसील सदर के ग्राम सैथा में ग्राम समाज में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.068 हे0 जिसका बाजार मूल्य 23 लाख 80 हजार है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।
इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 4.415 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 5 करोड़ 33 लाख 23 हजार 5 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।