डे नाईट न्यूज़ शिक्षा एवं शोध में उत्कृष्टता के लिए मशहूर, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नॉलॉजी मद्रास (आईआईटी मद्रास) हाल में लॉन्च किए गए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स में अपने पहले आॅफ-कैंपस बीएस डिग्री प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स, एम्बेडेड प्रोग्रामिंग, डिजिटल सिस्टम्स, और कंट्रोल इंजीनियरिंग पर बल देते हुए यह प्रोग्राम विद्यार्थियों को सीखे गए इंजीनियरिंग सिद्धांतों और ज्ञान का उपयोग एप्लीकेशंस के लिए प्रणालियों और प्रक्रियाओं में सुधार लाने के लिए करने में समर्थ बनाएगा।
इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2023 है। आईआईटी मद्रास में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टी सदस्य और नए लॉन्च किए गए प्रोग्राम के संयोजक, प्रोफेसर बॉबी जॉर्ज ने कहा कि इस प्रोग्राम द्वारा हमारा उद्देश्य लर्नर्स को विशाल अवसर प्रदान करना और उन्हें लगातार विकसित होते प्रोफेशनल परिदृश्य में आगे बढ़ने में समर्थ बनाना है। विस्तृत कौशल प्रदान करके हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे ग्रेजुएट उद्योग की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें और टेक्नॉलॉजी की प्रगति करते रहें।
आईआईटी मद्रास में हम अपने विद्यार्थियों को उनकी महत्वाकांक्षाओं की ओर बढ़ने और उपलब्धियों से भरा करियर प्राप्त करने में समर्थ बनाने में यकीन रखते हैं, जो उनकी रुचियों और आकांक्षाओं के अनुरूप हो।