प्रयागराज: 14 दिन और बढ़ी अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत

डे नाईट न्यूज़ सीजेएम कोर्ट में बुधवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड की सुनवाई हुई। एसआईटी ने शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अब 20 जून तक तीनों हत्यारोपी प्रतापगढ़ जेल में ही न्यायिक अभिरक्षा में ही रहेंगे। मामले की अगली सुनवाई 20 जून को सीजेएम कोर्ट में होगी।

इससे पहले एसआईटी तीनों आरोपियों से प्रतापगढ़ जेल में पूछताछ कर चुकी है। अब जून के अंतिम सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इसके बाद ट्रायल शुरू होगा और आरोप तय होंगे। 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या हुई थी। इस मामले की जांच एसआईटी और न्यायिक जांच आयोग कर रहा है।

हत्यारोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। असलहों की फॉरेंसिक जांच को आधार बनाया जा रहा है।फॉरेंसिक जांच और एफएसएल रिपोर्ट में सामने आया है कि हत्या जिगाना पिस्टल से की गई है। एसआईटी शूटर सनी सिंह को मुख्य सूत्रधार मानकर चल रही है। सनी को साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सनी सिंह ने हत्या के लिए लवलेश, अरुण को तैयार किया था। हत्याकांड से जुड़े वीडियो, सीसीटीवी फुटेज भी जांच में शामिल हैं।

Back to top button