उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ और डुंडा में लोग सड़क पर उतरे

डे नाईट न्यूज़ पुरोला की घटना से गुस्साए व्यापारियों व विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने मंगलवार को चिन्यालीसौड़ और डुंडा बाजार बंद रखते हुए सड़कों पर उतर कर जुलूस प्रदर्शन किया। साथ ही चिन्यालीसौड़ में तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर बाहरी लोगों पर नकेल कसने की मांग रखी।

मंगलवार सुबह चिन्यालीसौड़ के पांच व्यापार मंडल इकाई के व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों के लोग टैक्सी स्टैंड चिन्याली में एकत्रित हुए। जहां से जुलूस निकालकर पीपलमंडी बाजार होते हुए श्यामपुर के देवी मंदिर से सुलीठांग होकर तहसील परिसर पहुंचे। इस दौरान सड़कों पर जय श्रीराम के नारों की गूंज भी खूब सुनाई दी।

तहसील परिसर में जुलूस आम सभा में तब्दील हुई। यहां वक्ताओं ने कहा कि बाहरी लोग पहाड़ की शांत माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बाहरी लोगों को दुकान किराए पर नहीं देने से पुरोला जैसी घटनाएं थम सकती हैं।

Back to top button