कोलकाता: तीन बेटे को गंवाने वाली मां रोते हुए राज्यपाल के सीने से जा लिपटी

डे नाईट न्यूज़ बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए बसंती के निवासी पांच मृतकों के परिवारों से राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आज मुलाकात की। राज्यपाल बोस आज सुबह लगभग 10 बजे उक्त हादसे में अपने तीन बेटों को गंवाने वाली मां सुभद्रा गायन के घर पहुंचे और सांत्वना प्रदान किया। बालासोर ट्रेन हादसे में सुभद्रा गायन के तीन बेटों हरेन गायन, निशिकांत गायन और दिवाकर गायन की मृत्यु हो गई है। राज्यपाल हादसे के शिकार अन्य दो पीडि़तों के परिवारों से भी मुलाकात की। फिलहाल, मृतकों के परिवारों के साथ खड़े होने का वादा करते हुए राज्यपाल 6 महीने तक उनके बैंक खाते में 2 हजार रुपये जमा करेंगे।

साथ ही उन्होंने 50 हजार रुपए के एकमुश्त भुगतान की घोषणा की और यह भी निर्देश दिया। राज्यपाल फल और कपड़े समेत कुछ अन्य सामान देने के लिए लाए थे। बसंती के बीडीओ के माध्यम से उन्हें जल्द पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं श्राद्ध का सारा खर्च राजभवन उठाएगा। दूसरी ओर, राज्यपाल ने यह भी घोषणा की है कि जिनके पास जनधन खाता है, उनके खाते में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही इस दौरान स्थानीय लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात की और कमी के बारे में कई शिकायतें कीं। विशेषकर क्षेत्र में पेयजल की समस्या, नदी बांध की समस्या को राज्यपाल ने सुना।

राज्यपाल ने बीडीओ को बुलाकर सभी समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया. क्षेत्र के लोग विभिन्न राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के रूप में काम करते हैं। क्षेत्र में कोई काम नहीं है। यहां तक कि क्षेत्र के बेरोजगार युवकों ने राज्यपाल से शिकायत की वह लोग रोजगार के लिए तरस रहे हैं।

Back to top button