डे नाईट न्यूज़ सोनपुर के रेल प्रबंधक सभागार में आज सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में स्थानीय मुद्दों एवं जन आकांक्षाओं की पूर्ति एवं समाधान हेतु मंडल संसदीय समिति सोनपुर की बैठक हुई। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संपन्न हुई बैठक की शुरूआत प्रकृति के संरक्षण व संबर्धन के संदेश के साथ वृक्षारोपण करते हुए हुआ। रूडी के साथ सभी सांसदों ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों को वृक्ष लगाने का संदेश भी दिया। बैठक में सम्मिलित होने के लिए सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार के सभी दस सांसदों को स्वयं या अपने प्रतिनिधि को शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया था।
समिति के सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर बैठक में विमर्श हुआ और वर्तमान में कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा और भावी योजनाओं के साथ मंडल में रेलवे की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दो पर विचार किया गया। इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि बैठक में वंदे भारत ट्रेन के परिचालन पर भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बोर्ड को भेजा जायेगा। बैठक रामनाथ ठाकुर, विणा सिंह, बुलो मंडल, अशफाक करीम व अन्य सांसदों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता करने वाले सारण सांसद ने कहा, सोनपुर रेल मंडल के 30 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत उन्नयन किया जायेगा। इसके साथ ही मंडल क्षेत्र में पडऩे वाले कई नये आरओबी और एलएचएस का भी निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही सोनपुर पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सोनपुर मंडल है जिसका इतिहास अत्यंत पुराना है। एक समय था जब सोनपुर ही देश सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन हुआ करता था। बैठक में सोनपुर स्टेशन, दिघवारा और छपरा स्टेशन पर कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए भी विशेष चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में रेल बजट को आम बजट में समन्वित कर साहसिक कदम उठाया जिसके कारण रेलवे की और द्रुत गति से प्रगति हो रही है और समय पर रेल परियोजनाएं पूर्ण हो रही है।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एक के बाद एक तमाम ऐसी योजनाओं की शुरुआत की गई है जिससे रेल यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो रहा है। इसी कड़ी में सारण में भी रेलवे की कई योजनाओं का कार्यान्वय हो रहा है। कुछ भावी योजनाएं जिनकी संरचना पर कार्य किया जा रहा है उसके संदर्भ में बैठक में मंत्रणा की गई। बैठक में सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र से संबंधित सांसदों व महाप्रबंधक के साथ विभिन्न विभागाध्यक्षों के बीच सोनपुर मंडल में विभिन्न रेल विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही मंडल में साफ-सफाई एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई कार्यों की समीक्षा भी की गई।
मालूम हो कि आम जन की व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के साथ ही सामाजिक प्रगति और सामूहिक विकास कार्य के प्रति सजग रहने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी, सारण जिला में आमजन के लिए रेल की यात्रा को सुविधाजनक बनाने का प्रयास निरंतर करते रहे है। इसी कड़ी में अब सांसद ने सारण में रेलवे के विकास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की।