डे नाईट न्यूज़
- सेमरियांवा विकास क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर दिया पत्रक
- मुख्यमंत्री ने दिया विकास कार्य कराने का आश्वासन, जिले के कांटे में नया ब्लाक व थाना बनाए जाने को लेकर भाजपा सोशल मीडिया के जिला सह संयोजक अभिषेक त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यही नहीं सेमरियांवा विकास क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए भी पत्रक दिया। मुख्यमंत्री ने कांटे में ब्लाक व थाना बनवाए जाने तथा अन्य विकास कार्यों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री को दिए गए अपने पत्रक में उन्होने लिखा कि इस क्षेत्र के 30 से अधिक गांवों की दूरी सेमरियांवा ब्लाक से 25 किलोमीटर से अधिक है। लोगों को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए काफी समस्या होती है। कांटे पुलिस चौकी बहुत ही पुरानी है जो कोतवाली खलीलाबाद के अन्तर्गत आती है। कोतवाली खलीलाबाद की स्थिति यह है कि यह 24 किलोमीटर तक फैली हुई है तथा गोरखपुर व बस्ती दोनों ही जनपदों की सीमाओं को छूती है। ऐसे में कांटे चौकी को थाना बनाया जाय, जो कई सालों से प्रस्तावित भी है। अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पत्रक लेकर कार्य को करवाने का पूरा आश्वासन दिया है। वह निरंतर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहेंगे तथा कार्य करते रहेंगे।
सेमरियांवा क्षेत्र में इन विकास कार्यों की मांग
पैली खास – नचनी मार्ग से मल्लहनपुरवा तक 1500 मीटर सड़क का उच्चीकरण व निर्माण कार्य
खम्हरिया गांव से अंडरपास होते हुए पैलीखास के सगड़वा टोला तक 1800 मीटर सड़क निर्माण
भुजैनी पैली मार्ग पर फुलवरिया से चकिया पिच रोड तक दो किमी सड़क का निर्माण कार्य
पैलीखास गांव के सगरवा टोला में बारात घर का निर्माण कार्य कराया जाय।
पैलीखास गांव के सगरवा टोले के पोखो के सुन्दरीकरण व जर्जर सड़क का निर्माण कराया जाय।
ग्राम सभा जगदीशपुर उर्फ लहुरा देवा में अति प्राचीन मां समय मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जाय।