डे नाईट न्यूज़ योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित पुस्तक “अजय टू योगिआदित्यनाथ;छात्रों में वितरित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को मदरसा मोहम्मदिया महेवा प्रयागराज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके जीवन पर आधारित पुस्तक ” अजय टू योगी आदित्यनाथ; का वितरण छात्र छात्राओं में किया गया और मदरसा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद और मदरसा मोहम्मदिया के प्रबंधक डॉक्टर अशफ़ाक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन संघर्ष और उनके कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास कर रहे हैं बिना भेदभाव के उनके द्वारा पूरे प्रदेश में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश विकास के नए पथ पर अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर गरीबों और आम लोगों का सस्ता इलाज करने वाले नैनी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अनवार अहमद ने मंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास का नायक बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में बहुत सुधार हुआ है तमाम चिकित्सा संस्थान और अस्पताल खोले गए हैं जिससे मरीजों को लाभ हो रहा है।
डॉक्टर अशफाक अहमद ने सभी के साथ वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में जनसंकल्प फाउंडेशन के मोहमद वसी, शांतनु गुप्ता आनंद यादव, आफताब अहमद समेत स्कूल के छात्र छात्राएं,स्टाफ मौजूद रहे।