संतकबीरनगर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संतकबीरनगर पुलिस द्वारा किया गया वृक्षारोपण

डे नाईट न्यूज़ आज दिनांक 05.06.2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा तथा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन्स व मेंहदावल अंबरिश सिंह भदौरियाकी उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में पौधरोपण किया गया तथा मौजूद अधिकारी तथा कर्मचारीगण को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलायी गयी । जनपद के समस्त थानों पर भी वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया गया। जिसके तहत समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना परिसर व आसपास विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्षों को रोपित किया गया।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त प्राणी जगत के जीवन में वृक्षो के महत्व के बारे में संदेश देते हुए समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित कर संपूर्ण विश्व को सुरक्षित बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं, अतः न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है। पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है।

Back to top button