संतकबीरनगर: जनपद के विभिन्न अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों के सम्बन्ध में लोगों को किया गया जागरूक

डे नाईट न्यूज़ आज दिनांक 04.06.2023 को पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अग्नि शमन अधिकारी अशोक यादव मय टीम द्वारा जनपद के विभिन्न अस्पताल, नर्सिंग होम-विवेकानन्द हास्पिटल, आर0एल0 हास्पिटल, निर्मला हास्पिटल, अशोका हास्पिटल एण्ड आर्थोपेडिक सेण्टर, सिद्धार्थ आर्थो हास्पिटल, इसरावती हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेण्टर आदि स्थानों पर जाकर वहां पर कार्यरत स्टाफ/कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा, आग की प्रवृति और आग से बचाव के तरीकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उपस्थित लोगों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने हेतु प्रशिक्षण देते हुए अग्नि से सुरक्षा के सम्बंध में जागरूक किया गया, जिससे कि कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाही करते हुए क्षति होने से रोका जा सके। अकार्यशील अग्नि सुरक्षा उपकरणों को तत्काल कार्यशील कराए जाने हेतु सम्बंधित को हिदायत किया गया है।

Back to top button