डे नाईट न्यूज़ रविवार की सुबह हादसे की सुबह साबित हुआ। आपको बता दे की पूरा मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले के बुधा चौराहे के पास का हैं ।जहा पर रविवार की सुबह समय करीब 5:30 बजे सुबह एक पिक अप वाहन संख्या UP-32-SN-1775 जो लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही थी। अचानक ड्राइवर की झपकी की वजह से अनियंत्रित हो कर एनएचआई 28 से उतर गई और पेड़ से टकरा गई।
पुलिस चौकी कांटे थाना – कोतवाली खलीलाबाद, जनपद-संतकबीरनगर के अनुसार बुद्धा कला के पास एनएच 28 पर ड्राइवर के नींद में होने के कारण सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मौके पर ही ड्राइवर अमन शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी- टेहुरिका गर्री, थाना रामनगर जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई है। ड्राइवर पिकअप के अंदर फंसा हुआ था।घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कटे चौकी तथा एनएचआई के संबंधित अधिकारी को दी।
मौके पर पुलिस तथा एनएचआई के अधिकारी के सहायता से गाड़ी में फसे ड्राइवर के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भिजवाया गया। तथा मृतक के पास मिले आईडी कार्ड के जरिए दूरभाष से ड्राइवर के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है । कटे चौकी पुलिस के द्वारा सही को कब्जे में ले कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । घटना स्थल पर पर शांति व्यवस्था कायम है यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।