डे नाईट न्यूज़ आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह व कोतवाली पुलिस के संयुक्त अभियान में ग्राम तुलसी का पुरवा थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 700 किलोग्राम लहन नष्ट कर, 01 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की गई।
दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया। आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया की स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर शराब के अवैध कारोबारी के विरूद्व अभियान चला रहा है,अबतक विभाग ने हजारों लीटर अवैद्ध कच्ची राब एवं लहन नष्ट करने के साथ ही दजर्नो लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही कर चुका है।
जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र शेखर ने बताया कि शासन के आदेश और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर विभाग अभियान चलाकर अवैद्ध कारोबारियों पर ठोस कार्यवाई के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि अवैद्य अड्डी से तैयार शराब नुकसानदेह है। इसके सेवन से जांन का खतरा हो सकता है। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आम जनमानस से सहयोग की अपेक्षा है।