डे नाईट न्यूज़ घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कल्बना लहसहिया डेरा गांव मैं बीती 14 मई को भाई और भतीजे की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान आज मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तीन सगे भाइयों बड़े भाई महेंद्र भारतीया, मंझले भाई राजेन्द्र भारतीया, तीसरे नंबर के भाई लाल भारतीया पिता के स्थान पर पी डब्लू डी में नौकरी करते थे। नौकरी के मिलने वाले पैसे को लेकर आये दिन विवाद होता रहता था। जबकि भाई लाल भारतीया अपने सभी भाइयों की वक्त बेवक्त मदद करता रहता था। 14 मई को 12 बजे दोपहर में सगे मंझले भाई राजेन्द्र और उनके लड़के सतीष, लवकुश, करन आदि सब ने मिलकर भाई लाल भारतीया को कैथी करछना में 14 विश्वा जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगे।
भाईलाल भारतीया जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं हुए तो सभी ने मिलकर घर में घुसकर भाईलाल भारतीया को घर के अंदर ही ईंट पत्थर, लात घूसों से बड़ी बेरहमी से पिटाई किया। बीच बचाव में आई पत्नी कंचन को भी मारा पीटा गया। भाई लाल भारतीया को अधमरा छोड़ मौके से फरार हो गए। पत्नी कंचन ने गांव के ही दो लोगों की मदद से जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईलाज के लिए गयी। डाक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद हालत नाज़ुक देख परिजनों से कहा गया कि शहर ले जाकर इलाज कराओ परिजनों ने जीवन ज्योति प्रयागराज में इलाज कराने के लिए ले गये।
20 दिन लगातार ईलाज चलने के बावजूद 03 जून को मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पत्नी व बच्चों में कोहराम मच गया जिनका रो रो कर बुरा हाल है। मृतक भाई लाल भारतीया पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते थे। उनके तीन बेटे व एक बेटी है। दीपांशु 09 वर्ष, बेटी दीक्षा 07 वर्ष, हिमांशु 05 वर्ष, प्रियांशु 03 वर्ष है। परिवार की देखरेख करने वाले भाई लाल भारतीया की हत्या करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं किया गया है। घूरपुर थाना में मृतक की पत्नी ने चार हत्यारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना स्थल पर आकर मौका मुआयना करने आई पुलिस को खून से लथपथ ईंट पत्थर मौके पर मिले। पत्नी कंचन ने पुलिस प्रशासन से अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।