इंदौर: इंदौर में उत्तर प्रदेश से दशहरी आम की आवक शुरु

डे नाईट न्यूज़ खास किस्म दशहरी आम की आवक इंदौर की मंडी में शुरु हो गई है। उत्तर प्रदेश से तीन गाड़ी दशहरी आम इंदौर की देवी अहिल्याबाई होल्कर (चोइथराम) थोक मंडी में पहुंचा। तीन दिन पहले वालीखेप इंदौर मंडी में पहुंची थी। एक-दो दिनों में अब खेरची बाजार मेंयह खास आम बिकता नजर आएगा। मीठे स्वाद, गाढ़े रस और पतली गुठली के कारण शौकीनों को इस खास आम का इंतजार रहता है। उत्तर प्रदेश के महिलाहाबाद-कासगंज से दशहरी आम इंदौर पहुंच रहा है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार महिलाबाद-काकोरी में 20 मई से दशहरी की पहली पाल खुली है।

उत्तर प्रदेश के बाजारों में 25 मई से यह आम दिखने लगा। इसके बाद इंदौर के बाजारों के लिए भी खेद भेजी जाना शुरु हुई। देवी अहिल्याबाई फ्रूट मर्चेंंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और आम के कारेाबारी प्रकाश पारीवाल के अनुसार इंदौर थोक मंडी में दो-तीन कारोबारी हीउप्र के इस खास आम का कारोबार करते हैं। अभी मंडी में महिलाबाद और कासगंज का आम पहुंचा है। अभी आ रहा आम पाल का पका आम है। जून के दूसरे सप्ताह में डाल से पका दशहरी भीउत्तरप्रदेश से आने लगेगा। फिलहाल थोक बाजार ने पहले से लिए आर्डर को पूरा करने के लिए इसकी आपूर्ति की है। एक-दो दिनों में आम बाजारों में भी दशहरी बिकता दिखाई देगा।

बीते समय चली तेज हवाओं और वर्षा के कारण इस साल दशहरी का उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है। अभी थोक मंडी में दशहरी 50 रुए किलो तक बिका है। खेरची बाजारों मं दशहरी की शुरुआत 80 से 90 रुपए किलो के दाम पर होने की उम्मीद की जा रही है। आने वाले दिनों में हरिद्वार व अन्य क्षेत्रों से भी इसकी आवक होगी तो दाम गिरेंगे।

Back to top button