धमतरी: एनएसयूआई का छात्र जोड़ो संवाद अभियान

डे नाईट न्यूज़ एनएसयूआई द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है छात्र जोड़ो संवाद जिसके अंतर्गत बूथ इकाई का गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जुड़ेंगे हाथ,एनएसयूआई के साथ नारे को बुलन्द करते हुये एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने नगर आमदी एनएसयूआई के कार्यकारिणी की बैठक ली। और भूपेश सरकार की योजनाओं को छात्र – छात्राओं के मध्य पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, कांग्रेस ईकाई एनएसयूआई को जिले में और पूरे प्रदेश में मजबूत करना है। और पूरे ऊर्जा और मजबूती से भरे यस्सवी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को छात्र छात्राओं को बताया और समझाया। और केंद्र में बैठे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नाकामियों तानाशाह राजतंत्र से छात्र छात्राओं और आमजनों को रूबरू कराया।

मुख्य रूप से मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू,नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार,एल्डरमैन भागीरथी देवांगन,प्रदेश सचिव पारसमणि साहू,विनय गंगबेर,तेजप्रताप साहू,प्रीतम सिन्हा, चितेन्द्र साहू,नीलकंठ ध्रुव सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत भोयना में ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नोमेश सिन्हा व ब्लॉक ग्रामीण के पदाधिकारियों ने बूथ इकाई गठित किया । जिसमे बूथ अध्यक्ष उमेश कुमार,उपाध्यक्ष राजा साहू,सचिव ओंकार साहू ,सोसल मीडिया प्रभारी अमन सेन को बनाया गया।

Back to top button