डे नाईट न्यूज़ यदि आप बीटेक, एमबीए और एमसीए के छात्र हैं तो डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय सुनहरा अवसर लेकर आया है। विश्वविद्यालय वाईबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन सिखायेगा। एक महीने के इस सर्टिफिकेट कोर्स के दौरान विशेषज्ञ छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों की मांग के अनुसार तैयार करेंगे। यह आॅनलाइन कोर्स छात्रों के लिए नि:शुल्क रहेगा।
इसमें शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना होगा। विश्वविद्यालय से जुड़े साढ़े सात सौ से ज्यादा संस्थानों के छात्र इसमें भाग लेंगे। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में टेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से छात्रों के लिए यह सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है। विभाग की डीन प्रो0 अरूणिमा वर्मा के नेतृत्व में चार सप्ताह का यह कोर्स छह जून से आॅनलाइन शुरू होगा। पाइथन प्रोग्रामिंग विद स्टक्चर्स एंड एलगोरिदम प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विभाग की ओर से छात्रों को मेल किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के ज्यादा से ज्यादा छात्र हिस्सा ले सकें। एकेटीयू के पीआरओ डा. पवन कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस आॅनलाइन कोर्स में बीटेक ( सीएसई, आईटी, ईई, ईईई, ईसी, मैकेनिकल, सिविल और केमिकल ) इंजीनियरिंग ब्रांच के अलावा एमबीए और एमसीए छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को पंजीकरण कराना होगा। जो कि दो से छह जून तक होगा। पंजीकरण करने के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं। छात्रों को एक महीने के कोर्स के दौरान प्रशिक्षण उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञ देंगे। जिससे की छात्र सीधे इंडस्टी की मांग के अनुसार तैयार हो सकें। इस दौरान छात्रों के लिए डाउट सेशन भी होगा। जिसमें वो अपनी समस्याएं विशेषज्ञों से पूछ सकेंगे। इसके अलावा छात्रों के लिए 10 प्रोजेक्ट वर्क भी कराया जाएगा।