DAY NIGHT NEWS:
कीव । कीव को निशाना बनाकर किए गए एक मिसाइल हमले में दो बच्चों और एक वयस्क की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीती रात हुए हमले के बाद शहर के पूर्वी देसन्यांस्की जिले में बच्चों की मौत बताई गई है। अधिकारियों ने कहा कि पीडि़तों और घायलों का ब्योरा प्रारंभिक सूचना पर आधारित है।
रूस यूक्रेन की राजधानी पर नियमित रूप से मिसाइलों और ड्रोन से हवाई हमले करता रहा है, आमतौर पर रात के समय।
30 मई को लगातार तीसरे दिन कीव पर हमला किया गया।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने हमले को बड़ा बताते हुए लोगों से आश्रयों को नहीं छोडऩे का आग्रह किया था।
मई में कीव पर यह 17वां हमला था।