लखनऊ: केजीएमयू कुलपति ने कम्युनिटी हॉल का किया उद्घाटन

डे नाईट न्यूज़ केजीएमयू के टीजी परिसर स्थित कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया गया।  बुधवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति ले.ज. डॉ.विपिन पुरी द्वारा कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान कुलसचिव रेखा एस चौहान एवं कर्मचारी परिषद महामंत्री अनिल कुमार की मौजूदगी में किया गया।

ज्ञात हो कि कर्मचारी परिषद द्वारा टीजी परिसर में कम्युनिटी हाल के लिए विगत लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसे कुलपति की तत्परता के चलते पूरा हो सका। कम्युनिटी हाल के खुल जाने से क र्मचारी शादी समारोह के अलावा कोई उत्सव कर सकेंगे। इस कम्युनिटी हाल के खुल जाने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है।

वहीं कर्मचारी परिषद के महामंत्री अनिल कुमार ने कुलपति व कुलसचिव का आभार जताते हुए कहा कि कम्युनिटी हाल के खुल जाने से कर्मचारियों को शादी समारोह के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी आसानी से कैंपस में ही कोई भी आयोजन कर सकेंगे।

Back to top button