डे नाईट न्यूज़
हर संतान के लिए
उसकी माता व पिता
विशेष होते हैं।
हर परिस्थिति में,
प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष
भूमिका में रहते हैं।
अपने पेशे में रहकर के भी,
संतान को उसकी इच्छा अनूकूल
शिक्षा में निपुणता प्राप्त करने
हेतु दिशा देते हैं।
पूरे परिवार की हर आवश्यकता
को बिना किसी अनुस्मारक के
पूरा करने में जुटे रहते हैं।
हर त्योहार के अवसर पर
सभी को नये वस्त्र उपलब्ध करा
और खुद अपने पर मितव्ययिता
को लागू करते हैं।
दायित्व है या पितृऋण,
प्रयासरत रहते हैं प्रतिदिन,
चेहरे पर मुस्कुराहट प्रतिदिन बिखेरा करते हैं।
जबसे तबसे आंखों में बसे हैं,
हर परिस्थिति में आशीर्वाद देते रहते हैं,
हम भी स्मरण कर, प्रयासरत रहते हैं।
शैलेंद्र कपिल साहित्यकार आज पिताजी की १७ वीं पुण्यतिथि पर नमन करते हैं 🌷💐🙏🙏
स्वर्गीय श्री किदारनाथ शर्मा
मकान संख्या ८९९ सैक्टर ०४
पंचकूला अर्बन एस्टेट
पंचकूला।