प्रयागराज: नगर निगम की पहली प्राथमिकता नगर की स्वच्छता- गणेश केसरवानी

डे नाईट न्यूज़ नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम कार्यालय के प्रथम दिवस पर आए हुए जनता की समस्याओं को सुना और तत्काल प्रभाव से समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है और हम विश्वास दिलाते हैं जनता की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से निराकरण किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले मानसून सत्र में नगर में जलजमाव से होने वाली समस्याओं को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठकर समय से पहले नगर के नाले और नालियों की सफाई कराने पर जोर दूंगा। जिससे कि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए। नगर निगम की पहली प्राथमिकता नगर की स्वच्छता होगी इसके लिए वार्ड स्तर पर सफाई के लिए प्रत्येक वार्डो  में जरूरत के हिसाब से सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा और महानगर की स्वच्छता के लिए जनता जनार्दन को जागरूक किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा महापौर कैंप कार्यालय कीडगंज में जनता दर्शन के अंतर्गत महापौर के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया जिसमें से ज्यादातर शिकायतें जल संस्थान और क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर रही।

इस अवसर पर पार्षदगणों में मुकेश कसेरा, नीरज गुप्ता, रितेश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, मयंक यादव और वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रमेश पासी मनीष केसरवानी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद मोदी, आनंद सोनकर,सुनील केसरवानी, अभिषेक सोनकर आयुष अग्रहरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button