गाजीपुर:विपक्षी पार्टियां संसद का विरोध नही कर रही उद्धघाटन के तौर-तरीके का कर रही है-ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर।सपा नेता ओमप्रकाश सिंह ने बीजेपी पर खड़े किए सवाल,कहा जनता में इनकी छवि अच्छी नही है।
सपा के पूर्व मंत्री व जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला, पत्रकार वार्ता के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी एवं समाजवादी पार्टी सहित 20 पार्टियों द्वारा उद्घाटन समारोह के बहिष्कार पर कहा बहिष्कार संसद भवन का नहीं है उनके तौर-तरीके का है संसद से ही लोकसभा की व्यवस्था चलती है लेकिन जो परंपराएं मान्यताएं सिस्टम है मोदी जी इतिहास को मुट्ठी में बंद करना चाहते हैं आज जो 20 पार्टियां विरोध कर रही हैं संसद का नहीं उनके काम के तौर तरीके का कर रही है यह संसद भवन किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं है इसमें सब की सहभागिता होनी चाहिए। कहां 74 वा पंचायती राज संशोधन विधेयक हुआ तो क्या कोई विरोध किया,कौन प्रधान बनेगा, कौन जिला पंचायत बनेगा, कौन प्रमुख बनेगा, कौन जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगा, यह सब सिस्टम का एक हिस्सा है, उसी तरह संसद भी है। आगे कहा संसद के बजट का प्रावधान कांग्रेस ने स्वयं किया था असेंबली की बात हो रही है इस साल हमारे असेंबली के लिए भी बजट पास हो गया है विपक्ष सिर्फ आंख मूंदकर विरोध नहीं कर रहा है विपक्ष का एक मोटिव इनके क्रियाकलापो का है। एक सवाल पर की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की तरफ से नई संसद भवन को लेकर एक ट्वीट किया गया जिसमें संसद को ताबूत के प्रतीकात्मक के रूप में दिखाया गया जिस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा उस पर ओमप्रकाश सिंह ने गौरव भाटिया पर कहा हम ऐसे नेताओं के बारे में बात करना उचित नहीं समझते हैं गौरव भाटिया कितने बड़े नेता हैं हम जानते हैं। गाजीपुर में खाली हुई लोकसभा की सीट पर संभावित उपचुनाव के सवाल पर कहा यह पार्टी तय करेगी कि किसको चुनाव लड़ना है। अभी तो आजम खान को बर्खास्त कर दिया गया और फिर बहाल हो गए तो एक संकट खड़ा जरूर हुआ है लोअर कोर्ट के बाद अपर कोर्ट का फैसला अड़चन पैदा कर गया।गुण दोष को देखते हुए एक बार मौका जरूर देना चाहिए।बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा किसी समय देश मे सर कलम करके, कोई लूट-पाट करके राज करता था लेकिन बीजेपी न्यायालय को ही मोहरा बनाकर काम कर रही है, कहा जनमानस में इनकी छवि अच्छी नहीं है।

Back to top button