रुद्रप्रयाग: कोटेश्वर की कुड़ेथ राजजात यात्रा का हुआ शुभारंभ

डे नाईट न्यूज़ जनपद के प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी भदूरा के आराध्य देव कोटेश्वर महादेव की पांच दिवसीय कुड़ेथ राजजात यात्रा का विधिविधान से शुभारंभ हुआ। भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच कोटेश्वर महादेव के निशानों के साथ ढोल-दमाऊं के साथ यात्रा आरंभ हुई। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। लगभग तीस साल बाद शुरू हुई कोटेश्वर महादेव की कुड़ेथ राजजात यात्रा श्रद्धालुओं का हुजुम व श्रद्धा देखते ही बन रही थी। राजजात यात्रा में प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, उदय रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय पाल राणा, बीडीसी मेंबर हरि प्रसाद डिमरी, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, चंदन सिंह पोखरियाल, पंकज व्यास सहित दर्जनों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि का संचार होता है। इसके साथ ही धार्मिक परंपराओं को बल मिलता है और एकता व अखंडता की भावनों को क्षेत्रीय लोगों में संचार होता है। कोटेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष लुद्री दत्त नौटियाल ने कहा कि यात्रा पुजारगांव से कढसिनवालगांव ,तिनवालगांव,बनियाणी, पोखरी, खलडगांव, खिट्टा होते हुये रात्रि विश्राम के लिए महादेव की तपस्थली कुड़ेथ पहुंचेगी। जहां पर रातभर श्रद्धालु रात्रि जागरण कर महादेव के कीर्तन-भजनों के साथ नृत्य करेंगे। जिसके बाद सुबह को यात्रा मंजखेत के लिए रवाना होगी।

यात्रा में शामिल अंकित पोखरियाल, हुकम सिंह, मोर सिंह, पचपन सिंह, महेश प्रसाद, चंद्र भूषण व्यास, त्रिलोक रावत, उदय रावत, हरी डिमरी, मतबर पंवार, मानवेंद्र सिंह, पवन कलूड़ा, सुरेंद्र नौटियाल, मुरारी सिंह सजवान, चतर सिंह,रघु सिंह, युद्धवीर राणा, रमेश सिंह, लोकेंद्र,विजेंद्र, अव्वल सिंह,रोशन नाथ, गौरी लाल, कीर्ति सिंह खुशहाल सिंह, मदन सिंह, प्रवीन व्यास, अनु, समा देवी, बबिता देवी, सरोजिनी देवी, रश्मि, आरती, अनिता, प्रीति, पूजा, सुमति, जगतबा,आनंद सिंह, महेश लाल, मोर सिंह, शिवराज रमोला, अतर सिंह, विजेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, शिवराज सिंह, संजय पैन्यूली, नीरज, भुवन चंद्र, दिवाकर, दीपक, संदीप व्यास, उर्मिला देवी, पूनम, गोविंद सिंह, सोहन सिंह, सुंदर लाल आदि ने कहा कि यह यात्रा अद्भूत व मन को शांति व क्षेत्र को समृद्धि देने वाली है।

Back to top button