कनाडा के ब्रैम्पटन में महिला की चाकू मारकर हत्या

DAY NIGHT NEWS;

टोरंटो । कनाडा में टोरंटो के बाहरी इलाके ब्रैम्पटन के स्पैरो पार्क में एक महिला की हत्या के आरोप में पंजाब के एक 44 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नव निशान सिंह ने 43 वर्षीय दविंदर कौर की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, अधिकारियों को चाकू मारने की सूचना शाम करीब छह बजे मिली।
जब पुलिस अपराध स्थल पर पहुंची, तो पीडि़ता को घायल हालत में देखा। उसे बचाने के प्रयास विफल रहे। महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सिंह को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर फस्र्ट डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है। लगभग 7,00,000 लोगों का शहर, ब्रैम्पटन में सबसे ज्यादा पंजाबी रहते हैं।

Back to top button