बिजली पारेषण लाइन से टकराकर वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

DAY NIGHT NEWS:

काबुल । अफगानिस्तान के उत्तरी समांगन प्रांत में रविवार को अफगान वायु सेना का एक सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने यह पुष्टि की है।
रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, वायुसेना का एक एमडी-530 मॉडल हेलीकॉप्टर गश्ती मिशन पर था। हेलीकॉप्टर समांगन प्रांत के खलम जिले में आज सुबह 09.00 बजे एक बिजली पारेषण लाइन से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए।
रक्षा मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Back to top button