निर्देश देते डीएम अभिषेक आनन्द।

DAY NIGHT NEWS:

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर क्रियान्वयन को डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार से कहा कि शहर में विद्युत की तमाम समस्याएं मिल रही हैं। गर्मी के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था निर्बाध ढंग से संचालन को लगाये संविदा कर्मी को कडे आदेश दें कि ठेकेदार मैन पावर बढ़ाकर विद्युत समस्या को ठीक कराएं।
शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षकता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में जिले में विद्युत समस्या नहीं होनी चाहिए। निर्माण कार्य के कांटेक्टर से कहा कि कर्वी शहर में जहां विद्युत में अधिक लोड है, वहां केबल का कार्य पहले कराएं। अधिशासी अभियंताओं से कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष विद्युत बिल की वसूली कराएं। अधिशासी अभियंता विद्युत राजापुर को निर्देश दिए कि माह के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम है, इस माह में प्रगति करें। विद्युत संयोजन कम है, इसमें भी प्रगति करें। अवैध विद्युत कटिया धारको, विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर रोकें।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि जिन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए थे। तहसील स्तर से जांच कराई तो ज्यादातर कनेक्शन चालू पाए गए। उपखंड अधिकारी विद्युत तथा अवर अभियंताओं की जिम्मेदारी तय करें कि अभियान के दौरान जिन लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे जाए, जब तक बिल न जमा कर दें, तब तक न जोड़ें। जांच करने पर मौके पर विद्युत संयोजन मिला तो वे कार्यवाही करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर के जिस क्षेत्र में विद्युत का अधिक लोड है, वहां अभियान चलाकर अवैध विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।  विजिलेंस टीम को भी लें। अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत विद्युत संयोजन तत्काल करायें। बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत शहर आरएस वर्मा, राजापुर केके वर्मा समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button