DAY NIGHT NEWS:
इन्दारा, मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे इंदारा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पूर्व उन्होंने आरपीएफ बैरक में पहुंचकर जायजा लिया वहीं आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में जवानों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। शुक्रवार की सुबह 11 बजे यहां पहुंचने पर जवानों ने डीआईजी को सलामी दी। जवानों से पूरे मनोयोग से ड्यूटी करने को कहा। कहा कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ संवेदना जरूरी है। जवानों की ड्यूटी को ट्रेन स्कर्ट के बाबत जानकारी ली कहा यात्रा और संपत्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है इसमें किसी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। स्कार्ट के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए महिला यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत करने के साथ ही यात्रा के दौरान सख्त निगरानी रखी जाय।जिससे यात्रीयो को कोई असुविधा महसूस न हो,इसके अलावा चेनपुलिंग की घटना रोकने के लिए सख्त कदम उठाया जाए। ताकि ट्रेनों के समय बाध्यता में किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए। उन्होंने बताया कि लोगों से जनसम्पर्क बढ़ाए ट्रेक के आसपास जितने गांव है सभी गांव के प्रधानों के संपर्क में रहे। इंदारा रेलवे स्टेशन पर कोयले व सीमेंट का रैक आता है जो उसकी जानकारी लीजिए कि कहा से आ रहा है कहा जा रहा है। इससे कोयला की चोरी रोकी जा सकती है। दो घंटे के निरीक्षण में रजिस्टर के रखरखाव व चकाचक मिलने पर एसपी भारती को ईनाम देने की घोषणा किया। इस दौरान समाजसेवी श्यामनारायण राम ने इंदारा रेलवे परिसर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मऊ अजय कुमार सिंह, चैकी प्रभारी इंदारा एचएन तिवारी, कांस्टेबल सुनील यादव, एसपी भारती, जसवंत सिंह, चन्द्रमा यादव, मोहम्मद अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।