मेधावी अपना स्थान परिश्रम से खुद ही हासिल कर लेते है

DAY NIGHT NEWS:

सुलतानपुर। मेधावी छात्र-छात्राएं किसी परिचय के मोहताज नहीं होते हैं, वे अपना स्थान परिश्रम से खुद ही हासिल कर लेते हैं और अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनते हैं। लम्भुआ क्षेत्र के डकाही में स्थित एसएन कांवेंट स्कूल में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल वरिष्ठ आईएएस विशेष सचिव नमामिगंगे राजेश कुमार पांडेय ने कही। विद्यालय प्रबंधतंत्र का आभार जताते हुए श्री पांडेय ने कहाकि इस तरह के आयोजन से मेधावियों का उत्साहवर्धन तो होता ही है साथ ही अन्य छात्रों के हौसले भी बुलंद होते हैं।
   बता दें कि शुक्रवार को एसएन कांवेंट स्कूल लम्भुआ में प्रबंधक अनिल द्विवेदी द्वारा मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 91.8 फीसदी अंक पाने वाले ओम पाण्डेय, 92.8 प्रतिशत अंक शिवांश सिंह, 91 प्रतिशत आर्यन पाण्डेय, 89.8 प्रतिशत धैर्य तिवारी, 85 प्रतिशत आदर्श मिश्र, 86 प्रतिशत आदर्श सिंह तथा 84.2 प्रतिशत कार्तिकेय सिंह को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान बड.ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

Back to top button