DAY NIGHT NEWS:
पानीपत ; सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में जिला में विभागीय भजन मंडली ने जौरासी गांव में बच्चों, महिलाओं व पुरूषों को लोक गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि विभागीय भजन मंडली द्वारा सरकार की सभी योजनाओं की जानाकारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोकगीतों के माध्यम से समय-समय पर विस्तार से दी जाती है। उन्होंने बताया कि भजन मंडली द्वारा लोकगीतों व भजनों के माध्यम से बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, उज्जवला योजना, रोजगार कौशल योजना, आयुष्मान कार्ड, सुक्ष्म सिचांई, महिला समृद्धि, पशु क्रेडिट कार्ड योजना, सौर ऊर्जा, चिरायु कार्ड, बागवानी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं सहित अनेक आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।